Anukriti Singer का पूर नाम है अनुकृति देबनाथ और वे एक बेहतरीन सिंगर, और म्यूजिकल आर्टिस्ट है l अनुकृति देबनाथ अपने गए हुए गानों के लिए फेमस है, जो अपने मधुर आवाज़ से सबका मन खुश कर देति है l
अनुकृति के सोशल मीडिया पर करोडो फोल्लोवेर्स है जैसे की उनके इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स है l वही यूट्यूब पर 4 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है और फेसबुक पर भी लाखो फॉलोवर्स है l
Anukriti Singer इंटरनेट सेंसेशन कौन है?
अनुकृति देबनाथ 8 सितंबर, 2011 को भारत के त्रिपुरा स्टेट के धर्मनगर में हुआ था और अभी अनुकृति देबनाथ 12 साल कि है और अनुकृति अपने पापा और माँ के सात धर्मनगर, त्रिपुरा में रहती है l अनुकृति देबनाथ सोशल मीडिया से मशहूर हुई थी और वाहि से सुर्खियाँ बटोरी हैं।
दरअसल अनुकृति और उनके पापा ने डिज्नी फिल्म “द लॉयन किंग” में इस्तेमाल किए गए एक लोकप्रिय गीत ‘द लायन स्लीप्स टुनाइट’ को गाते हुए इसक एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और इंटरनेट पर इस वीडियो ने तहलका मचा दिया और इस जोड़ी को कही बड़े गायकों द्वारा प्रशंसा मिली।
अनुकृति जब 5 वर्ष की थी तब से उनकी रुचि अंग्रेजी गाने और डिज्नी फिल्में गाने में थी। अनुकृति के पापा को अनुकृति के सिंगिंग टैलेंट के बारे में तब पता चला जब अनुकृति ने फिल्म “फ्रोजन” से “लेट इट गो” गाने को बहुत ही सुरीली आवाज़ में गाय और उसका वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किया और उस वीडियो को सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिसने अनुकृति के पिता को अनुकृति की प्रतिभा को अगले स्तर तक ले जाने के लिए प्रेरित किया।
नाम | अनुकृति देबनाथ |
ऐज | 12 साल |
जन्म तारीख | 8 सितंबर, 2011 |
जन्म स्थान | धर्मनगर, त्रिपुरा |
इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स | 1.4m |
इंस्टाग्राम इड | @anukriti.official |
उसके बाद जनुअरी 2019 को उन्होंने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया जहां पर उन्होंने अनुकृति के सिंगिंग वीडियोस डालने शुरू किये और उनके वीडियोस पर लाखो करोडो व्यूज आने शुरू हुए l
अभी उनके “यूट्यूब” चैनल पर 5 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और इनके इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन फॉलोवर्स है और इनके कही सारे वीडियोस पर करोडो व्यूज है I इनके एक गाने “Džanum” जिसके ओरिजिनल गाने को तेया डोरा ने गया था और अनुकृति के इस कवर सांग पर 61 मिलियन व्यूज है और इनके चीप थ्रिल्स गाने पर 21 मिलियन व्यूज है l इसके अलावा इनके बाकी सभी वीडियोस पर मिलियंस ऑफ़ व्यूज हैं l
Anukriti Singer Parents: अनुकृति सिंगर के माता-पिता कौन हैं?
अनुकृति देबनाथ का जन्म एक मिडिल क्लास फॅमिली में हुआ था और इनके पापा का नाम है ध्रुबज्योति देबनाथ और माँ क नाम अरुणा रॉय l अनुकृति के पापा एक फोटोग्राफर हैं और उनकी माँ एक हाउस वाइफ हैं l
अनुकृति कि कोई भी बेहेन नहीं है पर लोग हमेशा उनके बेहेन के बारे में पूछते रहते है क्योंकि अनुकृति के वीडियोस में ज्यादा तर उनके जैसी एक और लड़की रहती है जोकि रियल नहीं है l ओ सिर्फ एक एडिटिंग करने की तकनीक है जिससे ऐसा दिकता है कि एक जैसे दो लोग खड़े है पर हकीकत मई ओ सिर्फ एक हि है l
और पढ़ें: Vada Pav Girl Story and Net Worth: इंटरनेट वायरल गर्ल चंददरिका दीक्षित कौन है
Education and Hobbies:
अनुकृति अभी 7वीं कक्षा में पड़ती हैं और इनके स्कूल का नाम है शिक्षा भवन मोंटेसरी स्कूल जहाँ पर ये 2016 से पड़ रही हैं l इन्होने अपनी शानदार सिंगिंग के चलते कही सारे मेडल्स जीते I अपने स्कूल में और कही और स्कूल में सिंगिंग प्रतियोगिता में भाग लेके कही सारे मेडल्स जीते हैं l
अनुकृति देबनाथ को सिंगिंग, गिटार बजाना और खेलना बहुत पसंद है और इनके पास एक पेट डॉग भी है जिसका नाम है रॉकी I अनुकृति कही सारे अंग्रेजी सिंगर्स से प्रभावित हुई है और साथ ही सात इंडियन गायको से भी प्रभावित हुई हैं l अनुकृति के पापा वो इनसान हैं जिन्होंने अनुकृति को गायन में प्रभावित किया है और वो भी एक अच्छे सिंगर है l
पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
कौन हैं अनुकृति सिंगर?
अनुकृति इंडिया कि छोटी सि फेमस सिंगर, और म्यूजिशियन है l
अनुकृति सिंगर के माता-पिता कौन हैं?
अनुकृति सिंगर के माता-पिता का नाम है अरुणा रॉय और ध्रुबज्योति देबनाथ l
अनुकृति सिंगर का पूरा नाम क्या है?
अनुकृति सिंगर का पूरा नाम अनुकृति देबनाथ है l
अनुकृति सिंगर की उम्र कितनी है?
अनुकृति सिंगर कि उम्र 12 साल है l
अनुकृति सिंगर कहाँ से हैं?
अनुकृति सिंगर त्रिपुरा स्टेट के धर्मनगर से है l
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम लॉयड डी अलमिडा है और मैं कर्नाटक से हूँ। मुझे कंटेंट लिखना और जानकारी को इकट्ठा करना पसंद है। उसके साथ मनोरंजन और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों को इकट्ठा करना और उनके बारे में लिखना काफी पसंद है। मैंने अपनी पढ़ाई 2020 में पूरी की है पढ़ाई के साथ मैंने कहीं और दूसरे वेब साइट पर कंटेंट लिखने का काम किया है। धन्यवाद