Hanuman Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर छा गई ‘हनु मान’, तेजा सज्जा की फिल्म ने जीता लोगों का दिल, जानें- पहले दिन कितना बटोरा कलेक्शन?
निर्देशक प्रशांत वर्मा की सुपरहीरो मूवी ‘हनु मान’ आज सिनेमाघरों में रिलीज होचुकी है. इस फिल्म की सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह तेजा सज्जा स्टारर और प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल् है।
भले ही यह स्टार पावर और स्केल के मामले में दुसरी संक्रांति रिलीज जितनी बड़े पैमाने पर नहीं है लेकिन फिल्म के मायथलॉजिकल कनेक्शन के वजह से ही तेलुगु दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर काफी बज चल रहा है। अब चलिए आगे हम जानते हैं ‘हनु मान’ रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन बटोर सकती है?
Hanuman Box Office Collection Day 1: ‘हनु मान’ रिलीज के पहले दिन का कलेक्शन
‘हनु मान’ प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित और तेजा सज्जा द्वारा अभिनीत साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक थी। इस सुपरहीरो फिल्म के टीजर लॉन्च के बाद ही फैंस बड़े ही बेसब्री से फिल्म रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब यह पैन इंडिया मूवी आज सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है तो फैंस का भी जबरदस्त रिस्पांस सामने आया है।
इस फिल्म में महेश बाबू की गुंटूर कारण और धनुष की कैप्टन मिलर, महेश बाबू की गुंटूर कारमऔर कैटरीना कैफ विजय सेतुपति की मैरी क्रिसमस से कलैश के बावजूद भी हनुमान दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है।
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी लोग इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं और ‘हनु मान’ को साल की सबसे शानदार मूवी कह रहे हैं। अभी इन सभी बातों के बीच हनुमान के पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी बाहर आ चुके हैं।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार ‘हनुमान’ ने रिलीज के पहले 7 करोड़ की कमाई वसुल कर सकती है।
वैसे ये अनुमानित आंकड़े ही हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद कलेक्शन के नंबर्स में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।
फिल्म के साथ और तीन फिल्म रिलीज हो चूके हैं जिसमें एक फ़िल्म तेलुगू सूपर स्टार महेश बाबू की गुंटूर कारम और दूसरी है तमिल स्टार धनुष की कैप्टन मिलर इसके साथ हिंदी में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फ़िल्म मेरी क्रिसमस भी रिलीज हो चुकी है।
आपको बता दें की हनु मान फ़िल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक से पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। उसके साथ उत्तर भारत में जनता के बीच इसका क्रेज अलग ही लेवल पर हैं। पब्लिक को यहाँ, फ़िल्म काफी पसंद आ रही है इससे पता चलता है की वीकेंड में हिंदी में फ़िल्म अच्छी कमाई करने वाली है।
वही फ़िल्म को यूट्यूबर्स और क्रिटिक से पॉज़िटिव रिव्यूज़ मिले हैं। इससे पता चलता है की आगे आने वाले शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है। जनता को इस फ़िल्म में स्टोरी, वीएफएक्स, एक्टिंग और डाइरेक्टर का डायरेक्शन काफी पसंद आ रहा है जनता ने और क्रिटिक्स ने फ़िल्म को 3.5 से 4 तक का रेटिंग दिया है।
एडवांस बुकिंग में ही बटोर लिए थे करोड़ों रुपए
तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर चढ़कर बोल रहा है। दरअसल इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों रुपए का कलेक्शन बटल लिया था और सेकंड ईयर की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के पहले दिन ही देश भर में 1 लाख 93 हजार 747 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी थी। इस आंकड़े में सबसे ज्यादा टिकट तेलुगु भाषा के लिए 1 लाख 27 हजार 962 टिकट सेल हुई थी।
वहीं अगर हिंदी भाषा की बात करें तो इस फिल्म के लिए 64 हजार 561 टिकटों की प्री बुकिंग की गई थी। इसके अलावा एडवांस स्टीकिंग बुकिंग से 3.19 करोड रुपए की कमाई भी हो चुकी है।
ये भी पढ़िए: Goat Box Office Collection Worldwide Day 2: थलपति विजय की फिल्म गोट ने रचा इतिहास
‘हनुमान’ की स्टोरी?
इस मायथलॉजिकल फिल्म का प्लॉट अंजनाद्रि नाम के एक काल्पनिक गांव पर बेस्ड है, और यह नायक हनुमंथु के जीवन की इर्द-गिर्द घूमती है जिसे श्री हनुमान की शक्तियां मिल जाती हैं और फिर वह अंजनाद्रि के लिए लड़ता है।
प्रशांत वर्मा निर्देशित इस फिल्म में अमृता अय्यर तेजा सज्जा के साथ मुख्य भूमिका में हैं और अभिनेता विनय राय विलेन के रोल में हैं। वही वरलक्ष्मी सरथकुमार और राज दीपक शेट्टी ने फिल्म में सपोर्टिंग रोल प्ले निभाया है! ये फिल्म तेलुगु, अंग्रेजी, स्पेनिश, हिंदी, मराठी, कन्नड़,चीनी,तमिल, मलयालम, कोरियाई, और जापानी समेत 11 भाषाओं में रिलीज हुई है।
आपको बता दें की फ़िल्म को केवल 30 करोड़ में बनाया है। बजट को देखते हुए फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट का टैग लेने के लिए 50 से 60 करोड़ का वर्ल्डवाइड कमाई करना होगा।
फ़िल्म पर जनता का प्यार और पॉज़िटिव रिस्पॉन्स को देखते हुए ये कहा जा सकता है की फ़िल्म काफी आसानी से हिट का टैग बॉक्स ऑफिस पर ले जाएगी। यदि आपने अभी तक फ़िल्म को देखा नहीं होगा तो जल्दी से फ़िल्म की टिकट बुक कर लीजिए क्योंकि आने वाले दिनों में फ़िल्म का क्रेज और भी बढ़ने वाला है।
Hanuman Movie Review and Reaction
तेज्जा सज्जा और अमृता एयर स्टारर फिल्म हनुमान जनता को काफी पसंद आ रही है वही फ़िल्म को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है, वही फ़िल्म के बात करे तो फ़िल्म को पब्लिक से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जनता को फ़िल्म के स्टोरी, स्क्रीन प्ले और टेक्निकल चीज़ है जैसे कि बैकग्राउंड स्कोर ओर फ़िल्म का वीएफएक्स वर्क काफी पसंद आ रहा है।
जनता ने फ़िल्म को देखने के बाद अपना रिव्यु और रिऐक्शन ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। एक ट्विटर यूज़र ने प्रशांत वर्मा को टैग करते हुए लिखा कि ” गुड जॉब ब्रो कंग्रैजुलेशन्स” और काफी लोग ट्विटर पर ये लिख रहे हैं कि #BlockbusterHanuman.
ये भी पढ़िए: Prachand Ashoka Colors TV: जानिए प्रचंड अशोक सीरियल के कास्ट और लॉन्च डेट बारे में
Hanuman फ़िल्म का ट्रेलर
सुमरा समीना भारत की एक लेखिका हैं। वह ब्लॉगिंग और सामग्री निर्माण के चौराहे पर काम करना पसंद करती है। उनकी रुचि और विशेषज्ञता के क्षेत्रों में मनोरंजन, स्वास्थ्य और टेक्नोलॉजी आदि शामिल हैं। उन्हें पढ़ना, लिखना और कोडिंग पसंद है। वर्तमान में, वह सीखने पर काम कर रही है।