Mk Pandit Biography: जानिए टैटू, बाइसेप्स, हाइट और वेट के बारे में

एम के पंडित (Mk Pandit) एक भारतीय हैवी वेइट बॉडीबिल्डर हैं जो अभी सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा फेमस है l इनक पूरा नाम या रियल नाम है मनीष कुमार वशिस्ठ और एम के पंडित के इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोवर्स है और बाकि सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखो फॉलोवर्स है l

एम के पंडित बॉडीबिल्डिंग के सात सात एक पेशेवर पर्सनल कोच, ट्रेनर, और इन्फ्लुएंसर हैं l एम के पंडित ऑनलाइन ट्रेनिंग भि देते हैं और इन्होने कही सारे लोगो को ट्रैन किया है और उनको जबरदस्त मस्कुलर बॉडी बनाने में मदद की है I

Mk Pandit Biography: एमके पंडित कौन हैं?

एम के पंडित का जन्म २० फेब्रुअरी को इंडिया के उत्तर प्रदेश स्टेट के बुलंदशहर डिस्ट्रिक्ट के सिकंदराबाद में हुआ था l अभि इनकी एज लगभग ३० साल के आसपास है और अभि वे बुलंदशहर में रहते है l इनकि नॅशनलिटी इंडियन है, इनक धर्म हिन्दू है और इनका कास्ट ब्राह्मण है l

एम के पंडित श्री राम और शिव को बहुत मानते है l एम के पंडित ने कही लोगो को ट्रैन किया है और उसे बि महान काम यह किया है कि उन्होंने एक हैंडीकैप आदमी को ट्रैन किया है और उनका नाम है राहुल पंडित जिनका एक हाात नहीं है और वह अभि बहुत ही बड़े बॉडीबिल्डर हैं l

Mk Pandit Then and Now
Mk Pandit Then and Now

एम के पंडित के निजी जीवन के बारे में बात करें तो इनक पूरा नाम या रियल नाम है मनीष कुमार वशिस्ठ और इनको मक्कन पंडित के नाम से भी लोग बुलाते हैं ल इन्होने अपना बॉडीबिल्डिंग करियर २०१८ में शुरू किया था और बचपन में एम के पंडित बहुत हि पतले हुआ करते थे पर उनको हमेशा से एक अच्चा बॉडीबिल्डर बनना था l एम के पंडित बहुत हि गरीब फॅमिली से थे तो उनके पास उतना पैसा नहीं था कि वह जिम में जजाकर बॉडीबिल्डिंग शुरू करे और प्रोटीन केलिये पैसा खर्च करें l

रियल नाममनीष कुमार वशिस्ठ
प्रोफेशनबॉडीबिल्डर
डेट ऑफ़ बिरथ20 February
ऐज3० साल के आसपास
नॅशनलिटीइंडियन
बिरथ प्लेससिकंदराबाद, उत्तर प्रदेश
इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स1.2m
इंस्टाग्राम इड@mk_pandit_20

इसलिए उन्होंने बहुत मेहनत की और रोज दो काम करने लगे और उसी पैसे से वो अपना और अपनी फॅमिली का पेट भरते थे और बचे हुए पैसे से अपना जिम का खर्चा निकालते थे l उनके जिंदगी कि सबसे खटिन स्तिति तब थि जब इनके पिता कि मृत्यु हुई तब एम के पंडित सिर्फ १३ साल के थे l उसके बाद एम के पंडित कि माँ ने उनको पाला पोसा और उनकी परवरिश कि और बहुत हि म्हणत से अपने दो बेटो को बड़ा किया l

एम के पंडित अपने भाई केलिए इंस्पिरेशन है क्योंकि उनके छोटे भाई का एक्सीडेंट हो गया था और उस दुर्घटना में एम के पंडित के छोटे भाई क एक हात चला गया और उनको कही ऑपरेशन्स करने पड़े पर उनके छोटे भाई का सिर्फ एक ही हात बच पाया पर उसके बाद उनके छोटे भाई राहुल पंडित ने अपने बड़े भाई एम के पंडित के जैसेही बॉडीबिल्डिंग शुरू कि और एक हात वाला बॉडीबिल्डर खेलाया और उन्होंने कही सारे बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताएं में भाग लिया और कहींको जीता I एम के पंडित क छोटा भाई राहुल पंडित ने Mr. इंडिया २०१९ में गोल्ड मैडल जीता है l

और पढ़ें: Vada Pav Girl Story and Net Worth: इंटरनेट वायरल गर्ल चंददरिका दीक्षित कौन है

Mk Pandit जानिए टैटू, बाइसेप्स, हाइट और वेट के बारे में (Tattoo, Height, Weight and Biceps Size)

एम के पंडित के टैटू के बारे में बात करें तो उन्होंने अपने शरीर पर कही सारे टैटूज बनवाएं हैं जैसे कि इनके कंधे पर राम नाम क टैटू है और छथि पर ब्राह्मण नाम क टैटू है l इसके अलावा इनके दुसरे छथि पर शेर का टैटू है और कान और हात पर भी टैटूज बनवाएं हैं l

Mk Pandit Tattoo
Mk Pandit Tattoo
हाइट5 फीट 9 इनचेस
वेट93 kgs
बाइसेप्स30 इंच
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

एम के पंडित की हाइट लगभग ५ फुट ९ इनचेस है और इनका वेइट लगभग ९३ kgs हैं l इनका बाइसेप्स २३ इनचेस है और इनके बालो क कलर काला है और आंको का कलर भि काला है l

अगर आप भि एम के पंडित के जैसेहि बॉडी बनाना चाहते हैं तो, वो आपको अपन डाइट प्लान भि बताएँगे और इससे वो पैसा कमाते हैं l डाइट प्लान के सात सात आपको ऑनलाइन ट्रेनिंग भि देंगे जिससे आप अपनी बेहतरीन बॉडी बना सकते हो l एम के पंडित ने कही सारे बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताएं भी जीते है और इनको कही जगह पर सम्मानित भी किया है l

FAQs

एमके पंडित कौन हैं?

एमके पंडित एक बेहतरीन बॉडीबिल्डर, ट्रेनर, फिटनेस कोच है जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले है और इनको इंस्टाग्राम पर १.२ मिलियन फॉलोवर्स हैं l

एमके पंडित कितने साल के हैं?

एमके पंडित लगबग ३० साल के है l

एमके पंडित कहां से हैं?

एमके पंडित उत्तर प्रदेश स्टेट के बुलंदशहर डिस्ट्रिक्ट के सिकंदराबाद से हैं l

एमके पंडित कितने लंबे हैं?

एमके पंडित लगबग ५ फुट ९ इनचेस लम्बे हैं l

एमके पंडित बाइसेप्स साइज क्या है?

एमके पंडित क बाइसेप्स साइज लगबग २३ इनचेस है l

प्रातिक्रिया दे