Sourav Joshi Car Collection: जानिए कितनी है इनकी यूट्यूब इनकम और नेट वर्थ

Sourav Joshi Vlogs, भारत के सबसे पॉपुलर और नंबर 1 व्लॉगेर का कार कलेक्शन, बाइक, घर, इनकम और नेट वर्थ सुनकर आप चौकन्ना हो जाओगे I अपने यूट्यूब चैनल के चलते अपन करियर शुरू करके आज 26 मिलियन से बि ज्याद सब्सक्राइबर्स कि यूट्यूब फॅमिली सौरव जोशि ने बनाई है l

इसमें उनके अकेले की मेहनत नहीं बल्कि उनकी पुरि फॅमिली का योगदान है, क्योंकि सौरव जोशि के व्लॉगस उनके फॅमिली कंटेंट्स की वजह से फेमस हुए थे I पियूष को कौन भूल सकत है, दरअसल पियूष जोशी की शैतानिया और मस्ति कि वजह से उनके व्लॉगस वायरल हुए थे l

कौन है Sourav Joshi?

सौरव जोशि भारत के एक बेहतरीन यूटूबर, व्लॉगेर, इन्फ्लुएंसर, और आर्टिस्ट है जिन्होंने यूट्यूब कि दुनिय में बहुत नाम और शोरत कमाई है l जीरो सब्सक्राइबर्स से शुरू करके आज २5 मिलियन से बि ज्यादा सब्सक्राइबर्स इनके चैनल पर है और इनके हर वीडियोस पर 4 मिलियन से बी ज्यादा व्यूज आते है l

सिर्फ इतनाही नहीं सौरव जोशि क एक और यूट्यूब चैनल है जिसक नाम है सौरव जोशी आर्ट्स इस चैनल पर बी उनके ४ मिलियन से बी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है l जहा पर वे अपने आर्ट्स के रिलेटेड वीडियोस डालते है और इन्होने अबि तक कही सारे सेलिब्रिटीज के बेहतरीन ड्रॉइंग्स बनाये है l

सौरव जोशि के वैयक्तिक जीवन के बारे में बात करे तो, इनक जन्म September 8 १९९९ को उत्तराखंड के अल्मोर डिस्ट्रिक्ट के सोमेश्वर में हुआ था पर कुछ कारणों के वजह से उनको और उनके परिवार को हरयाणा शिफ्ट होना पड़ा I

पियूष जोशी की बात करे तो इनका जन्म March 31, 2010 को उत्तराखंड के अल्मोर में हुआ थ और अबि वे १४ साल के है l सौरव जोशि का एक और भाई है जिनक नाम है साहिल जोशि जो 12 June 2001 को अल्मोर में जन्मे थे और अबि २२ साल के है l पियूष जोशि का छोट भाई कुनालि जोशि 26 June 2015  को इनक जन्म हुआ था और आबि वे  ७ साल के है l

सौरव जोशी की Car Collection

सौरव जोशी अपने यूट्यूब चैनल से और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बहुत सारा पैसा कमाते है और उस रेज को वो घूमने केलिए, कार्स खरीदने केलिए और बाइक्स खरीदने में खर्चे करते है l सौरव जोशी के पास कार्स कि एक बड़ी कलेक्शन है जिसमे सामान्य कार्स से लेकर सुपर कार्स भी शामिल हैं l 

Sourav Joshi Car Collection
Sourav Joshi Car Collection

सौरव जोशी के पास टोयोट फॉर्चूनर लजेंडर है जिसकी कीमत लगबग 45 लाख से  50 लाख है जिसे इन्होने दिसंबर 2021 में ली थी l सौरव जोशी के पास टोयोटा इनोव क्रिस्टा भी थी जिसे इन्होने फेब्रुअरी 2021 में लिया था, और इसकी कीमत थि 30 लाख रपय, पर 2023 में इन्होने यह गाडी भेच दि अपने एक सब्सक्राइबर को l

इसके आलाव इन्होने एक और कार अपनि भेचि थी जो थि मारुति सुजुकि बलेनो जिसकि कीमत लगबग १० लाख है और यह गाडी भी इन्होने भेच दि l अबि इनके पास टोयोटा फॉर्चूनर के आलाव महिंद्र थार है जिसकी कीमत लगबग 20 लाख से 22 लाख है और इनके पास एक लक्ज़री स्पोर्ट्स कार भी है जिसक नाम है पॉर्श 718 बॉक्सटेर जिसकि कीमत लगबग 1.5 करोड़ है l

Bike

सौरव जोशि को बाइक्स का भी बहुत शॉक है और इन्होने कही सारे सुपर बाइक्स भी चलाये है पर इनके पास सिर्फ एकहि बाइक है जिसक नाम है KTM Duke 200 l इसके आलाव उनके पास कोई और बाइक नहीं है पर वह आगे जरूर लेंगे I पहले सौरव जोशि अपने पापा की बाइक हीरो स्प्लेंडर छोड़ते थे पर अबी उनके पास वह बाइक नहीं है l

और पढ़ें: Sanju Rathod Biography: गुलाबी साड़ी गाने पर एमआई कप्तान हार्दिक पंड्या का डांस

Sourav Joshi House Tour

सौरव जोशि के घर के बारे में बात करे तो वे अबि एक अपार्टमेंट में किराये के घर में रहते है l पर उनका किराये का घर भी बहुत हि ज्यादा सुन्दर है l सौरव जोशि के अपने खुद के घर के बारे में बात करे तो इनका अबि खुद का घर बन रहा है और इस घर कि टोटल कॉस्ट बताई जारही है लगभग २.५ करोड़ l 

Sourav Joshi House
Sourav Joshi New House Design

इस घर में चार मंजिले है और घर के सबि सदस्य केलिए एक एक रूम है और इस घर में गेमिंग रूम, आर्ट रूम, गेस्ट रूम, स्विमिंग पूल, गार्डन, पार्किंग, और बहुत सारही टेक्नोलॉजी भी इस्तेमाल किया है l 

YouTube Income and Net Worth

सौरव जोशि के इनकम की बात करे तो उन्होंने अबि तक यह रिवील नहीं किया है पर उनके मंथली व्यूज को देककर लगता है की सौरव जोशि महीने क 40 लाख तक कमा लेता है अपने यूट्यूब चैनल से I

इसके आलावा वे 25 लाख तक ब्रांड स्पॉन्सरशिप से कमा लेता है और उनके Instagram पर भी इनके 6 मिलियन से भी अधिक फोल्लोवेर्स है और वाहन पर बि इनकी इनकम लाखो में होती होति है l  इसके अलाव इनके फेसबुक, ट्विटर बाकि बाकि सारे सोशल मीडिय एकाउंट्स पर मिलियंस फोल्लोवेर्स है जहसे वे लाखो रपय करते है l 

सौरव जोशि का नेट वर्थ उन्होंने आबि l रिवील नहीं किया है पर सूत्रों के मुताबिक यह कहाजात है कि उनकी सालाना इनकम  करोड़ 5 करोड़ तक है और अबी उनकि नेट वर्थ लगभग १० करोड़ है l इनके पास करोडो कि संपत्ति है जिसे इन्होने अपने खुद के बलबूते पर कमाए है और इसकेलिए इन्होने बहुत म्हणत की है l 

प्रातिक्रिया दे